

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सोमवार को बेहद फिल्मी अंदाज में सात भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी कब्जे छुड़ा लिया. कोस्ट गार्ड का जहाज ‘अग्रिम’ दो घंटे से ज़्यादा समय तक पाकिस्तानी जहाज के पीछे लगा रहा. इस दौरान उसने पाकिस्तानी जहाज को सीधी चुनौती दी कि किसी भी कीमत में वह इन भारतीय मछुआरों को ले जाने नहीं देगा. इसके बाद फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें रिपोर्ट… – indian coast guard rescues 7 fishermen from pakistani ship after 2 hour standoff in arabian sea
Source



