
📍 चंद्रपुर, जिला सक्ती – 01 जुलाई 2025
अवैध शराब कारोबार पर सख्त शिकंजा कसते हुए चंद्रपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरधारी चौहान पिता सोनसाय (उम्र 45 वर्ष), निवासी हरदी थाना चंद्रपुर को हिरासत में लिया। आरोपी हीरापुर की ओर देशी शराब ले जा रहा था। मौके पर घेराबंदी कर पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल से 12 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की एवं 23 नग देशी प्लेन मंदिरा शराब बरामद की।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं एसडीओपी चंद्रपुर-डभरा श्रीमती सुमित गुप्ता (रा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर की गई। अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने हेतु दिए गए सख्त निर्देशों के तहत ही थाना चंद्रपुर में सक्रिय मुखबिर प्रणाली विकसित की गई थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
🔹 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गगन बाजपेई, प्रधान आरक्षक उमा शंकर सिदार, आरक्षक मधु सिदार, दिलदार निराला, महेंद्र राठौर की विशेष भूमिका रही।
🔸 चंद्रपुर पुलिस की यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।



