
बाराद्वार (जिला सक्ती) – थाना बाराद्वार पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए सबमर्सिबल पंप और केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गणेश श्रीवास निवासी लोहराकोट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अगस्त की रात 10 बजे से 7 अगस्त की सुबह 8 बजे के बीच, आश्रित ग्राम तांदुलडीह स्थित मुक्तिधाम के पास से 1 एचपी का सबमर्सिबल किसान पंप (कीमत ₹10,200), बोर का केबल तार (₹10,500) और पावर केबल (₹4,800) चोरी हो गए, जिसकी कुल कीमत ₹25,500 थी।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास पूछताछ के दौरान, लोहराकोट निवासी परदेशी सिदार (40 वर्ष) और बलवंत सिंह सिदार (38 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में बाइक से घूमते देखा गया। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की।
आरोपी परदेशी सिदार के कब्जे से सबमर्सिबल पंप और बलवंत सिंह सिदार से बोर का केबल तार व पावर केबल, कुल ₹15,300 का सामान बरामद किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को 8 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना बाराद्वार के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



