अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

मंत्री, एसपी, डीएसपी सब मेरी जेब में हैं!” — वायरल वीडियो में धमका रहा था आरोपी रौनक अग्रवाल, अब पहुंचा जेल

बलौदाबाजार। ग्राम खिलोरा में किसान के साथ बर्बर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वायरल वीडियो में रौनक खुलेआम किसान को धमकाते हुए कहता दिख रहा है— “मंत्री, एसपी, डीएसपी सब मेरी जेब में हैं… तुझे जान से मार दूंगा!” —इस घमंड भरे बयान ने प्रदेशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है।

घटना 1 अप्रैल की रात की है, जब खोरबहरा प्रसाद जायसवाल डांस प्रतियोगिता देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शत्रुघन नवरंगे ने उन्हें धमकाकर स्कूटी में बैठाया और एक घर में ले जाकर रौनक व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर किसान की जूते-चप्पलों, लात-घूंसों और लकड़ी से बेरहमी से पिटाई की गई।

पुलिस ने मामले में पहले तीन आरोपियों को जेल भेजा था, लेकिन मुख्य आरोपी फरार था। 8 अप्रैल को एसपी कार्यालय ने रौनक की जानकारी देने पर इनाम घोषित किया। 9 अप्रैल को जानकारी मिली कि वह बैतूल से लौट रहा है। एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू की टीम ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। पूछताछ में 26 वर्षीय रौनक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

अवैध कब्जे को लेकर भी गुस्से में ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि रौनक ने आधा एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है और सड़क पर अवैध निर्माण के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। 5 मार्च को ग्रामीणों ने सीमांकन की मांग की थी, लेकिन रौनक ने साफ इनकार कर दिया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में बवाल मच गया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने उग्र प्रदर्शन कर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

अब बड़ा सवाल ये है: क्या “सब मेरी जेब में हैं” कहने वाला रसूखदार सच में कानून से ऊपर है, या अब कानून दिखाएगा अपना असली चेहरा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button