छत्तीसगढ़ताजातरीनराजनीति

सक्ती-कोटेतरा में विधायक बालेश्वर साहू ने किया सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, 35 लाख की सौगात से गूंजी गांव में खुशी

कर्मा नृत्य और पारंपरिक स्वागत से अतिथियों का हुआ भव्य अभिनंदन

कोटेतरा, सक्ती जिला।
जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बालेश्वर साहू ने 3 मई 2025 को ग्राम पंचायत कोटेतरा के हाई स्कूल प्रांगण में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर ग्रामीणों को विकास की नई सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक साहू का ग्रामीणों ने पारंपरिक कर्मा नृत्य, पुष्प माला और आरती के साथ जोरदार स्वागत किया।

इस विशेष अवसर पर मंच की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी चंद्रा के प्रतिनिधि श्री कीर्तन चंद्रा ने की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष पति एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री परदेशी खूंटे, जनपद उपाध्यक्ष श्री सीताराम चंद्रा और सरपंच संघ अध्यक्ष श्री ऋषि बनाफर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कोटेतरा सरपंच श्रीमती सुनीता रमेश साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत कर्मा कलाकारों की पारंपरिक प्रस्तुति से हुई। सभी अतिथियों को मड़वा चौक स्थित कर्मा माता के छतदार चबूतरे पर शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक बालेश्वर साहू ने कहा,

“गांव के 75% काम जनप्रतिनिधियों की मेहनत से पूरे होते हैं, पर कुछ लोग केवल शिकायत कर कार्यों में अड़चन डालते हैं। ऐसे लोगों की वजह से कई विकास कार्य रुक जाते हैं, जैसे कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम चंद्रा द्वारा लाया गया 6 करोड़ का काम जो शिकायत के चलते लेप्स हो गया।”

उन्होंने मंच से 35 लाख रुपये की विकास कार्यों की घोषणा कर गांववासियों को बड़ी सौगात दी, जिससे कोटेतरा में खुशी की लहर दौड़ गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कीर्तन चंद्रा ने सरपंच सुनीता साहू के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,

“आपने एक जागरूक नेतृत्व को चुना है, जो कोटेतरा को नई दिशा देगा। पानी टंकी की मांग को भी जल्द पूर्ण किया जाएगा।”

जनपद अध्यक्ष पति परदेशी खूंटे ने भी कहा,

“अनुभवी सरपंच का चयन गांव के लिए वरदान साबित होगा। भविष्य में यह नेतृत्व विकास की गारंटी बनेगा।”

कार्यक्रम में मंच संचालन कुमार साहू और आभार प्रदर्शन फागुलाल यादव ने किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि मोतीनबाई कर्ष, उपसरपंच संगीता कुशल साहू सहित ग्राम पंचायत के अनेक पंचगण और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सैकड़ों लोगों की मौजूदगी और उत्साह के बीच यह कार्यक्रम न सिर्फ विकास की नई शुरुआत बना, बल्कि सामाजिक समरसता और जनभागीदारी का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button