
बाराद्वार, जिला सक्ती (छ.ग.) — सक्ती जिले में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाराद्वार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 11 जून 2025 को ग्राम आमापाली में दबिश देकर 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा और शराब जैसे अपराधों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री लखनलाल पटेल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बाराद्वार पुलिस ने ग्राम आमापाली में रेड कार्यवाही की, जिसमें संजय मिरी पिता गिरधारी मिरी (उम्र 38 वर्ष), निवासी आमापाली थाना बाराद्वार को उसके कब्जे से लगभग 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹700 आँकी गई है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 149/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई एवं आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री लखनलाल पटेल, प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत, प्रधान आरक्षक अरुण कौशिक, आरक्षक अजय बंजारे, आरक्षक जितेन्द्र सिद्धार, आरक्षक कंचन सिद्धार, एवं सहायक मितेश काजल चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की इस तत्परता भरी कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारीगण ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



