
जैजैपुर/कोटेतरा।
ग्राम पंचायत कोटेतरा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस वर्ष का शाला प्रवेशोत्सव एक यादगार उत्सव बन गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं ग्राम सरपंच श्रीमती सुनीता रमेश साहू ने बच्चों को न सिर्फ शुभकामनाएं दीं, बल्कि उन्हें जीवन के प्रति एक नई सोच भी दी।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पूजन से हुई। इसके बाद नन्हे विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक, माला और मिठाई से स्वागत किया गया। साथ ही नवप्रवेशी छात्रों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण कर उन्हें शिक्षा के सफर के लिए शुभारंभ कराया गया।

उत्सव में ग्राम के सम्मानित नागरिक श्री रमेश साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मनोज बाबा साहू, श्री नोहर प्रसाद यादव, विद्यालय के प्राचार्य श्री देवांगन, सभी शिक्षकगण व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
🎤 सरपंच श्रीमती सुनीता साहू ने अपने वक्तव्य में कहा —
“गुरुजनों की छाया में ही जीवन में उजाला आता है। विद्यार्थी जीवन केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण का काल है।”
“हर बच्चे का विद्यालय आना जरूरी है — शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि संस्कारों की मशाल है।”
“राज्य सरकार की यह पहल स्वागतयोग्य है, जो हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है।“
उन्होंने बच्चों को बिना तनाव पढ़ाई करने, हर दिन कुछ नया सीखने और अपने सपनों को ऊँचाई देने की सलाह दी।
🎉 शिक्षा का उत्सव बना प्रेरणा का संगम
शाला प्रवेशोत्सव न सिर्फ विद्यालय में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह कार्यक्रम एक सामाजिक संदेश भी दे गया — “कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।”
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि शिक्षा के इस दीप को गांव के हर बच्चे तक पहुँचाया जाएगा।



