
चांपा। सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती, फिर अश्लील फोटो-वीडियो मंगवाकर ब्लैकमेलिंग और 20 हजार रुपये की उगाही की साजिश… लेकिन चांपा पुलिस की सतर्कता से यह साजिश नाकाम हो गई। कोरबा से चांपा आए तीन आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामले में एक युवक समेत दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।
➡️ मामला थाना चांपा क्षेत्र का है, जहां एक 18 वर्षीय युवक को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। युवक बीते कुछ दिनों से बेहद परेशान रहने लगा था, खाना-पीना छोड़ दिया था और ठीक से बात भी नहीं कर रहा था। उसके माता-पिता ने जब प्यार से पूछताछ की, तो पूरी आपबीती सामने आई।
🟠 सोशल मीडिया पर हुई थी जान-पहचान
मार्च 2024 में युवक की सोशल मीडिया पर कोरबा की एक युवती से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में वीडियो कॉलिंग और चैटिंग शुरू हुई। इसी दौरान युवती ने विश्वास में लेकर युवक से निजी फोटो और वीडियो मंगवाए। इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल।
🔴 वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहे थे पैसे
आरोपी लगातार युवक को धमका रहे थे कि यदि 20,000 रुपये नहीं दिए तो उसके फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे। युवक से कहा गया कि जो कहा जा रहा है, वैसा करो नहीं तो बदनामी झेलनी पड़ेगी। यह सुनकर युवक पूरी तरह टूट गया और माता-पिता के सामने फूट-फूट कर रो पड़ा।
⚫ 12 जुलाई को रकम वसूलने कोरबा से चांपा पहुंचे आरोपी
बताए गए प्लान के अनुसार आरोपियों ने युवक से कहा कि 12 जुलाई को एक लड़की चांपा आएगी, उसे 20,000 रुपये दे देना। युवती युवक के घर पहुंची और उसके पिता से बात की। जब पिता ने पूछताछ की तो युवती ने अभद्र भाषा में गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और वहां से भागने लगी। शक होने पर लोगों ने उसे दौड़ाकर रोका। इसी दौरान दो अन्य युवक-युवती स्कूटी पर वहां पहले से मौजूद थे।
🟥 चांपा पुलिस ने दिखाई तत्परता, तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने युवक को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने की योजना बनाई थी।
🟩 मुख्य आरोपी की पहचान
- अर्जुन मिंज, उम्र 26 वर्ष, निवासी – दूगरबहार, थाना बागबहार, जिला जशपुर (हाल निवासी बोबीपारा, अप्पू गार्डन, सीएसईबी चौक कोरबा)
- दो अन्य आरोपी युवतियां, जो मामले में शामिल थीं।
🟦 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के सख्त निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में यह सफल कार्रवाई की गई।
🔹 जांच जारी, और भी खुलासे की संभावना
आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत विवेचना चल रही है, जिससे और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।
🟨 पुलिस का संदेश – सोशल मीडिया पर सतर्क रहें, अनजान लोगों से न करें निजी बातचीत
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतें। किसी को भी अपनी निजी फोटो या वीडियो भेजना आपके लिए खतरा बन सकता है।
📌 इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता एवं चांपा पुलिस टीम का योगदान सराहनीय रहा।



