
रायगढ़ //छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मियां चरम पर हैं। ऐसे में रायगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी खुद एक चाय ठेले पर पहुंचे और चाय बनाते नजर आए।
दरअसल, रायगढ़ नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान का एक चाय का ठेला है, जहां वे आम लोगों के बीच बैठकर चर्चा करते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी वहां पहुंचे और चौहान से मुलाकात की। उन्होंने न सिर्फ ठेले पर बैठकर चुनावी चर्चा की, बल्कि खुद चाय बनाकर उसका स्वाद भी लिया।
ओपी चौधरी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा,
“आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया। यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।”
इस मुलाकात का संदेश साफ है—लोकतंत्र में हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से क्यों न हो। जीवर्धन चौहान, जो कभी चाय बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे, आज जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैदान में हैं।
रायगढ़ की सियासत में इस अनोखी ‘चाय पे चर्चा’ ने राजनीतिक माहौल को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना यह होगा कि जनता उन्हें महापौर की कुर्सी तक पहुंचाती है या नहीं, लेकिन इस मुलाकात ने चुनावी चर्चा को एक नई दिशा जरूर दे दी है।



