
सक्ती। थाना सक्ती पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट कर फरार रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। घटना 14-15 मई 2025 की रात की है, जब तीनों आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के घर घुस आए थे और परिवारजनों के साथ मारपीट की थी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरुषोत्तम बरेठ निवासी झुलकदम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मई की रात 11 बजे बस स्टैंड के पास उसके पुराने साथी अरुण श्रीवास, मनोज श्रीवास एवं रोशन सिंह प्रधान से विवाद हुआ था। इसके बाद 15 मई की रात लगभग 12:30 बजे तीनों आरोपी उसके घर की दीवार फांदकर आंगन में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान प्रार्थी की मां रामबाई बरेठ तथा पिता कोमल कुमार बरेठ और भाई भरत लाल बरेठ बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
प्रकरण पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 153/2025 धारा 332(सी), 296, 351(3), 115(2), 331(6), 331(7), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों –
- अरुण श्रीवास पिता किशन श्रीवास उम्र 23 वर्ष
- मनोज कुमार श्रीवास पिता पंचराम श्रीवास उम्र 27 वर्ष, दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 16 झुलकदम थाना सक्ती
- रोशन सिंह प्रधान पिता प्रेम सिंह प्रधान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 राठौर कॉलोनी सक्ती –
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, प्रधान आरक्षक उमेश साहू, आरक्षक जोगेश साहू, जयनारायण कंवर, बृजमोहन नेताम एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।



