
सक्ती/ जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और फरार अपराधियों को पकड़ने के उद्देश्य से 30 अक्टूबर 2025 को पूरे जिले में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी। पुलिस की इस सघन कार्यवाही में
- थाना बाराद्वार से 04,
- थाना मालखरौदा से 02,
- थाना सक्ती से 03,
- थाना डभरा से 01,
- चौकी फगुरम से 01,

कुल 11 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार अपराधियों, वारंटियों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस प्रशासन की इस तेज़ और सख्त कार्रवाई से जिलेभर में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की प्रशंसा की है।
(CG News24 Express / Sakti)



