
नया बाराद्वार, सक्ती (छ.ग.)।
नगर पंचायत नया बाराद्वार में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष अभिषेक राय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती विधायक माननीय डॉ. चरणदास महंत को पत्र लिखकर तीन नए हाई मास्क सोलर लाइट लगवाने की मांग की है।
🔆 पूर्व में लगी हाई मास्क सोलर लाइटों से बढ़ा भरोसा
डॉ. महंत की अनुशंसा पर पहले लगाए गए 4 हाई मास्क सोलर लाइटों से नगर के कई हिस्सों में सुरक्षा, रोशनी और आवागमन में जबरदस्त सुधार हुआ है। इसी सफलता को देखते हुए अब नागरिक और पार्षद दोनों और लाइट्स की मांग कर रहे हैं।

📍 इन 3 स्थानों पर लगेगी नई हाई मास्क सोलर लाइटें
पार्षद अभिषेक राय द्वारा जिन स्थानों की मांग की गई है —
- सरवानी चौक
- रेलवे फाटक के पास
- कब्रिस्तान गेट के पास
ये स्थान रात के समय अधिक अंधकार वाले और संवेदनशील क्षेत्र हैं। हाई मास्क लाइट लगने से यहां सुरक्षा, यातायात एवं जनसुविधा में बड़ा सुधार होगा।
✉ “जनहित में आवश्यक पहल” — अभिषेक राय
पार्षद अभिषेक राय ने उम्मीद जताई कि माननीय डॉ. महंत इस मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे, जिससे नया बाराद्वार के लोगों को सुरक्षित और उजाले से भरा वातावरण मिल सकेगा।



