
सक्ती: सरकारी स्कूलों में अनुशासनहीनता पर प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है। शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा, विकासखंड जैजैपुर के प्रधान पाठक सधऊ राम यादव को शराब के नशे में स्कूल परिसर में पकड़ा गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त 2024 को सधऊ राम यादव को पहले भी निलंबित किया गया था। लेकिन बाद में 7 अक्टूबर 2024 को उन्हें शर्तों के साथ बहाल कर दिया गया था। बहाली के दौरान उन्होंने लिखित में शपथ ली थी कि वे विद्यालय परिसर में कभी भी शराब का सेवन नहीं करेंगे।

हालांकि, 6 मार्च 2025 को जिला पंचायत सक्ती की आकस्मिक जांच के दौरान उन्हें फिर से शराब के नशे में पाया गया। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
अब उनकी जगह अस्थायी रूप से मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर को नियुक्त किया गया है। हालांकि, निलंबन की अवधि में नियमों के अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
प्रशासन की इस सख्ती से सरकारी स्कूलों में अनुशासनहीनता करने वाले शिक्षकों के लिए कड़ा संदेश गया है।



