
सक्ती। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) कीर्तन सिंह मरावी ने जिला कलेक्टर सक्ती को एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत पोरथा की शासकीय भूमि की कथित रूप से अवैध खरीद-फरोख्त पर कड़ी आपत्ति जताई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पोरथा के खसरा नंबर 390/2 एवं 390/3 की भूमि को कूटरचना कर खरीदी-बिक्री करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाए। यह भूमि शासकीय रिकॉर्ड में शासकीय बताई गई है, लेकिन निजी व्यक्तियों द्वारा इसकी खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आया है।

पार्टी ने कलेक्टर से मांग की है कि इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, यदि सात दिनों के भीतर एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की जाती है, तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व्यापक धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन की प्रति सभी पत्रकार छत्तीसगढ़ और संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी भेजी गई है।
इस मौके पर भानु प्रताप चौहान, मनमोहन वैष्णव, बजरंग मरावी, रुद्र नारायण सिदार, और चंद्रशेखर जगत सहित कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।



