
सक्ती। जिले के बाराद्वार थाना पुलिस ने एक बड़े ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए नागपुर से पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने नौकरी लगाने के नाम पर बाराद्वार निवासी युवक से 20 से 21 लाख रुपए की ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जयकिशन अग्रवाल, निवासी ग्राम बाराद्वार (तह. नया बाराद्वार, जिला सक्ती) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ससुराल पक्ष के जरिए नागपुर में परिचित दंपत्ति जनरैल सिंह लोहिया (34 वर्ष) और उसकी पत्नी वैशाली लोहिया (36 वर्ष) ने बैंक में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने प्रार्थी से नकद और बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से लगभग 20 से 21 लाख रुपए ले लिए और फिर संपर्क तोड़ दिया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला अपराध क्रमांक 106/25 धारा 420, 34 भा.दं.सं. के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
वरिष्ठ अधिकारियों — पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव — के मार्गदर्शन में विशेष टीम को नागपुर रवाना किया गया।
टीम ने अथक प्रयासों के बाद दोनों आरोपियों को वैशाली नगर, नागपुर (थाना पांचपौली, जिला नागपुर, महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, सउनि यशवंत राठौर, म.प्र.आर. श्यामा जायसवाल, प्र.आर. मनीश राजपूत, श्रीकांत सेगर एवं थाना बाराद्वार पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
🔹 पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी या निवेश के नाम पर लालच देने वाले किसी भी व्यक्ति से सतर्क रहें, और ऐसे किसी भी मामले की तुरंत नजदीकी थाना में सूचना दें।
— रिपोर्ट : थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)



