
बाराद्वार/सक्ति। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव के निर्देशन में थाना बाराद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नगदी रकम, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अनिल कुमार नामदेव निवासी वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह उड़ीसा के लांजीगढ़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। दिनांक 07 नवंबर 2025 को रात लगभग 9.45 बजे जब वह रेलवे स्टेशन बाराद्वार से घर लौट रहा था, तभी एनएच-49 नहर पुल के पास दो युवक मोटरसाइकिल से मिले और “घर छोड़ देने” के बहाने उसे बाइक में बैठा लिया। लेकिन घर ले जाने के बजाय आरोपी उसे पलाड़ीखुर्द ले गए, जहां तीसरा युवक आकर उनसे मिला और तीनों ने मिलकर उसे हाथ, मुक्का, लात और बेल्ट से मारपीट कर नगदी 1000 रुपये, डेल कंपनी का लैपटॉप, मोटोरोला मोबाइल (कीमती ₹18,000) लूट लिया। इतना ही नहीं, प्रार्थी के गूगल पे अकाउंट से ₹11,700 भी अपने फोनपे में ट्रांसफर कर लिया। कुल ₹30,700 की लूट के बाद आरोपियों ने पीड़ित को एकलव्य छात्रावास, पलाड़ीखुर्द के पास छोड़कर फरार हो गए।
इस घटना पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 279/25 धारा 309(6), 143, 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 09 नवंबर 2025 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया —
- सतीश पटेल उर्फ कुदालू पिता करन पटेल (उम्र 22 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 10 बाराद्वार
- कुनाल बरेठ पिता दशरथ बरेठ (उम्र 19 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 06 बाराद्वार
आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पुलिस ने नगदी ₹6,000, डेल कंपनी का लैपटॉप, तथा एक मोबाइल फोन (कीमती ₹18,000) कुल ₹24,000 की संपत्ति बरामद की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक नरेन्द्र यादव, सउनि एम. पी. मन्नेवार, सउनि यशवंत राठौर, प्रआर मनीष राजपूत, देवनारायण चंद्रा, आर. योगेश राठौर, एवं टकेश्वर कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाराद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है।



