
📍 स्थान: मालखरौदा, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)
📅 तारीख: 18 जून 2025
थाना मालखरौदा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 20 साल के सश्रम कारावास की सजा भुगत रहे, पैरोल से फरार चल रहे एक सजायाफ्ता अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ईश्वर भारद्वाज, जो वर्ष 2021 में बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के गंभीर प्रकरण में दोषी ठहराया गया था, उसे विशेष न्यायालय पोक्सो, सक्ती द्वारा 20 वर्षों की सश्रम कैद और ₹5000 के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। वह बिलासपुर केंद्रीय जेल में सजा काट रहा था, और उसे दिनांक 08 नवम्बर 2024 को 14 दिनों की अस्थायी पैरोल पर रिहा किया गया था। लेकिन दिनांक 25 नवम्बर 2024 को शाम 5 बजे तक उसे वापस जेल में उपस्थित होना था, जहां अनुपस्थित रहने पर उसे फरार घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 07/2025, धारा 262 बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर, फरारी की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी मालखरौदा के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय किए गए। सटीक सूचना मिलने पर कि आरोपी ईश्वर भारद्वाज हैदराबाद से लौटा है और रेलवे फाटक जेठा के पास छिपा हुआ है — तत्काल घेराबंदी कर साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
🔹 इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी:
- उप पुलिस अधीक्षक सतरूपा तारम
- उप निरीक्षक कमल मैरिषा
- रक्षित केंद्र सक्ती के सउनि दिलीप खलखो
- प्रधान आरक्षक दामोदर जायसवाल
- आरक्षक सेतराम पटेल एवं अजय सिंह खैरवार
👉 थाना मालखरौदा की यह कार्रवाई न सिर्फ कानून के प्रति सजगता का प्रमाण है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि अपराधी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, कानून से बचना संभव नहीं है।
📢 सक्ती पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध यह एक और सशक्त कदम 💪🚔



