
जैजैपुर। विकासखंड जैजैपुर के ग्राम पंचायत कोटेतरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। लगभग पाँच वर्षों से अष्टभुजी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित इस राशन दुकान में चावल का भारी अंतर पकड़ा गया है, जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर एसडीएम अरुण सोम ने जैजैपुर ब्लॉक के सभी राशन दुकानों की सख्त जांच कराई। खाद्य निरीक्षक सुनीत जायसवाल द्वारा की गई जांच में अष्टभुजी महिला स्व सहायता समूह की दुकान में 46.78 क्विंटल चावल की कमी पाई गई, जिसे अत्यंत गंभीर अनियमितता माना गया है।

इस पर एसडीएम अरुण सोम ने तत्काल दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस अष्टभुजी महिला स्व सहायता समूह की संचालिका श्रीमती सरोजनी पति कुमार साहू, श्रीमती जमुना पति नारायण साहू और कुमार साहू पिता चूरामणि साहू को दिया गया है। सभी से 3 दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा गया है।
खाद्य निरीक्षक सुनीत जायसवाल ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में उचित जवाब नहीं मिलने पर समूह के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अन्य दुकानों में भी हड़कंप है, वहीं ग्रामीणों ने भी जांच प्रक्रिया का स्वागत किया है।
यह मामला राशन वितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितताओं पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, वहीं एसडीएम की तत्परता से स्पष्ट है कि प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।



