
सक्ति (छत्तीसगढ़), 22 मई 2025 – जिला सक्ती में एक गंभीर अनुशासनहीनता के मामले में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी अद्भार में पदस्थ चौकी प्रभारी सजनि हीराम सांवरा, प्रधान आरक्षक 17 पुष्पेन्द्र कंवर एवं आरक्षक 116 दीपक साहू द्वारा 20 मई 2025 को चौकी क्षेत्र से एक महिला को, जिसे अवैध शराब विक्रय की संदिग्ध बताया गया, पकड़कर चौकी लाया गया। आरोप है कि उक्त महिला को पैसे लेकर छोड़ दिया गया। इस संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच की गई।
प्रथम दृष्टया तीनों पुलिसकर्मी विभागीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण एवं कर्तव्य में लापरवाही के दोषी पाए गए। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने 22 मई 2025 को दोपहर से तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा उन्हें रक्षित केन्द्र सक्ती से संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इस कार्रवाई से साफ है कि सक्ती जिला पुलिस किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच आगे भी जारी रहेगी।
यह कड़ा कदम जिला पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।



