
सक्ती, 27 नवंबर 2025।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के सख्त दिशा–निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में थाना सक्ती ने आज तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानदारों एवं ठेले–खोमचे वालों को कोटपा एक्ट (COTPA Act) के उल्लंघन में पाया गया, जिन पर मौके पर ही चालानी व कानूनी कार्रवाई की गई।
भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थान बने निशाना
पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया, जिनमें शामिल हैं—
- अग्रसेन चौक, सक्ती
- स्टेट बैंक के सामने मुख्य मार्ग
- शक्ति नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहे
- शहर के अस्पताल के सामने
- स्कूल–कॉलेजों के आसपास का क्षेत्र
- बस स्टैंड व बाजार क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान
इन स्थानों पर कई विक्रेता खुलेआम गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, पान मसाला आदि बेचते मिले। टीम ने प्रतिबंधित उत्पाद जब्त कर मौके पर ही कड़ी चालानी कार्रवाई की।
संयुक्त टीम की प्रभावी कार्रवाई
अभियान में पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी भी शामिल रहे। प्रमुख अधिकारी—
- औषधि निरीक्षक दुर्गेश कैवर्त
- जिला नोडल अधिकारी (तंबाकू नियंत्रण) डॉ. प्रिया एक्का
- दंत सहायक शिवा पटेल
- थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक लखन पटेल
- साईबर सेल प्रभारी अमित सिंह
- सउनि चित्रांगद चंद्रा
संयुक्त टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य
इस विशेष अभियान का लक्ष्य—
- नाबालिगों को तंबाकू की आसानी से उपलब्धता रोकना
- सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुरक्षित करना
- कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना
- स्कूल–कॉलेज छात्रों को नशे की शुरुआत से बचाना
पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि शहर को तंबाकू मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके।



