
सक्ती, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)।
थाना सक्ती पुलिस ने ट्रैक्टर–ट्रॉली चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की ट्रॉली और प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन को बरामद कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार जुटी हुई है।
घटना 05 दिसंबर 2025 की है, जब प्रार्थी संतोष कुमार साहू, निवासी बगबुड़वा, सक्ती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके ट्रैक्टर की ट्रॉली, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है, रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत पर थाना सक्ती में अपराध क्र. 447/2025, धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
🔍 मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोरबा जिले के राताखार क्षेत्र में एक युवक चोरी की ट्रॉली बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों—
- श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक सक्ती
- श्री हरीश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
- श्रीमति अंजली गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती
को अवगत कराया गया और दिशा–निर्देश प्राप्त कर टीम गठित की गई।
थाना सक्ती पुलिस ने रात में ही दबिश देकर संदेही युवक ओम पाण्डेय (20 वर्ष), पिता मनोज कुमार पाण्डेय, निवासी राताखार, जिला कोरबा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर बगबुड़वा से ट्रॉली चोरी कर अपने सोनालिका ट्रैक्टर (इंजन नंबर – CG 12 BQ 8464) में लगाकर राताखार ले आया था।
⚙️ निशानदेही पर जब्ती
आरोपी की निशानदेही पर —
✔️ चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली
✔️ चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर का इंजन
दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया।
इसके बाद आरोपी ओम पाण्डेय को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
👮♂️ पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में—
- निरीक्षक लखन लाल पटेल
- उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा
- प्रधान आरक्षक 298 शब्बीर मेमन
- आरक्षक 119 जोगेश राठौर
तथा थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



