अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराजनीतिराज्य

सक्ती- कलेक्टर कार्यालय से लगी 12 एकड़ शासकीय भूमि पर जमीन दलालों का अवैध कब्ज़ा!

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कीर्तन सिंह मरावी ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

सक्ती (छ.ग.)।
कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित करीब 12 एकड़ बहुमूल्य शासकीय भूमि पर जमीन दलालों द्वारा अवैध कब्ज़ा और खरीद–फरोख्त की तैयारी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के सक्ती जिलाध्यक्ष कीर्तन सिंह मरावी ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


खसरा नंबर 1311/1 से 1311/5 तक की पूरी भूमि शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार
खसरा नंबर 1311/1, 1311/2, 1311/3, 1311/4 एवं 1311/5, कुल लगभग 12 एकड़ भूमि, शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है।
यह भूमि कलेक्टर कार्यालय परिसर से सटी हुई है तथा नेशनल हाईवे के समीप स्थित होने के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

शिकायत का आवेदन पत्र

दलालों द्वारा अवैध कब्ज़ा और रजिस्ट्री की कोशिशें

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कीर्तन सिंह मरावी ने बताया कि—

  • कुछ जमीन दलाल एवं भू–माफिया इस सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा जमाकर बैठे हैं।
  • इन लोगों ने भूमि की अवैध खरीद–फरोख्त के लिए पूरी तैयारी कर ली थी।
  • यहां तक कि रजिस्ट्री भी होते–होते रह गई, परंतु समय रहते की गई शिकायत के बाद उप पंजीयक (Sub-Registrar) ने तत्काल रोक लगा दी, जिससे बड़ा घोटाला रुक गया।

उन्होंने कहा कि यदि यह रोक समय पर नहीं लगती, तो बहुमूल्य सरकारी भूमि निजी हाथों में चली जाती।


नवीन जिला सक्ती के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमि

आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह भूमि—

  • नवीन जिला सक्ती के शासकीय भवनों,
  • कार्यालयों,
  • विभागीय आवास,
  • तथा अत्यावश्यक सार्वजनिक सुविधाओं

के निर्माण के लिए बेहद उपयुक्त है। इसलिए इसे हर हाल में सुरक्षित रखा जाना चाहिए।


जमीन दलालों से भूमि मुक्त कराने की मांग

मरावी ने कलेक्टर महोदय से आग्रह किया कि—

  • शासकीय भूमि को दलालों के अवैध कब्ज़े से मुक्त कराया जाए,
  • संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण हेतु निर्देशित किया जाए,
  • तथा भूमि को शासन के नियंत्रण में लेकर जनहित में उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

तारीख: 12/08/2025
आवेदक: कीर्तन सिंह मरावी
जिलाध्यक्ष – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा, सक्ती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button