अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

सक्ती- नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण करने वाला आरोपी 18 घंटे में गिरफ्तार — हसौद पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महाराष्ट्र से हुई बरामदगी

सक्ति (छ.ग.)। थाना हसौद पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के अपहरण के गंभीर मामले में तेज़ और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए मात्र 18 घंटे के भीतर आरोपी को महाराष्ट्र के कामठी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। मामले में पुलिस की सक्रियता, विभिन्न जिलों व राज्यों के बीच समन्वय और सायबर तकनीक का बेहतरीन उपयोग देखने को मिला।

शादी का प्रलोभन देकर दीगर प्रांत ले गया था आरोपी

प्राथिया ने 06 दिसंबर 2025 को थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 साल 9 माह की नाबालिक बेटी सुबह 4 से 5 बजे के बीच घर से बिना बताए गायब हो गई। परिजनों को शक था कि किसी अज्ञात आरोपी ने उसे गलत नियत से अपहरण कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 211/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी सक्ती ने कई जिलों की पुलिस से किया समन्वय

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भापुसे) ने तुरंत विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी सक्ती ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जीआरपी और रेलवे पुलिस से सतत समन्वय कर आरोपी की लोकेशन ट्रैकिंग व निगरानी तेज कराई।

लोकेशन बदलते हुए पुलिस को गुमराह कर रहा था आरोपी

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल के नेतृत्व में प्र.आर. संजय शर्मा, सुरेंद्र खाण्डेकर, आर. राजेंद्र कुर्रे तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह की टीम लगातार आरोपी की मोबाइल लोकेशन को ट्रेस कर रही थी।
आरोपी ट्रेन से लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को भ्रमित कर अपहृता को दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रहा था।

कामठी रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र) से आरोपी गिरफ्तार

लगातार 18 घंटे की मशक्कत, सटीक तकनीकी विश्लेषण और कई जिलों की पुलिस की मदद से टीम ने आरोपी की सटीक लोकेशन कामठी रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र) में पाई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ताहीद आलम (20 वर्ष), पिता शेर मोह. अंसारी, साकिन कोपा, जिला छपरा (बिहार) को हिरासत में लेकर नाबालिक बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

हसौद पुलिस ने आरोपी ताहीद आलम को 08 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

विशेष योगदान

कार्रवाई में निम्न अधिकारियों-कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा—

  • निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, थाना प्रभारी हसौद
  • निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सायबर सेल
  • प्र.आर. संजय शर्मा
  • प्र.आर. सुरेंद्र खाण्डेकर
  • आर. राजेंद्र कुर्रे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button