
सक्ती (छत्तीसगढ़): सक्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाजंग में 26 जनवरी को हुई युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रेशम लाल सिदार (26) को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतिका के साथ उसके प्रेम संबंध थे। लेकिन मृतिका उसके पीठ पीछे एक अन्य युवक के साथ भी संबंध रख रही थी। इस बात से आहत होकर आरोपी ने 25-26 जनवरी की दरमियानी रात युवती की गला दबाकर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
26 जनवरी की सुबह ग्राम जाजंग में युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। शुरुआती जांच में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस की गहन जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग निकला।
पुलिस ने आरोपी रेशम लाल सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मृतिका से बहुत प्यार करता था, लेकिन मृतिका उसे धोखा दे रही थी। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
सक्ती पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।
यह मामला एक बार फिर प्रेम संबंधों से जुड़े अपराधों पर सवाल खड़े करता है।



