
सक्ती, 7 अप्रैल 2025 –
“हमारे अपने जिले के लोगों को अब टोल टैक्स क्यों भरना पड़े?”
इसी सवाल के साथ आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की जिला इकाई सक्ती ने कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो को एक सशक्त एवं जनहितकारी ज्ञापन सौंपा। पार्टी की यह मांग है कि जिला सक्ती के सभी नागरिकों को टोल टैक्स से पूर्णतः मुक्त किया जाए, क्योंकि यह न्याय के विरुद्ध होने के साथ-साथ आम जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी बन गया है।
जिले के नागरिक प्रतिदिन बाराद्वार, जैजैपुर, हसौद, मालखरौदा, डबरा, चंद्रपुर आदि क्षेत्रों से जिला मुख्यालय जेठा एवं सक्ती की ओर अपने कार्यों हेतु यात्रा करते हैं। परंतु कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित टोल नाका स्थानीय नागरिकों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है। अपने ही जिले में बार-बार टोल टैक्स देना न केवल अनुचित है, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता भी दर्शाता है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मांग की है कि जिले के नागरिकों को उनके आधार कार्ड के माध्यम से इस टैक्स से स्थायी छूट दी जाए।
इस जनहित के मुद्दे को उठाने में सबसे आगे रहे:
जिला अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह सिदार,
जिला सचिव भानु प्रताप सिंह चौहान,
जिला उपाध्यक्ष जगर साय चौहान,
कोषाध्यक्ष समुद राम सिदार,
युवा मोर्चा अध्यक्ष कीर्तन मरावी,
प्रवक्ता कन्हैया सिदार,
तथा अन्य कार्यकर्ता – दिलचंद मरावी, रवि सिदार, बजरंग मरावी, चंद्रशेखर जगत, हीरा पटेल, देवेंद्र महंत, सुरेश सिदार आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संभागीय नेतृत्व से भी इस आवाज़ को पूरा समर्थन मिला –
संभागीय सह सचिव जय सिंह मरकाम,
संभागीय महामंत्री कीर्तन लाल जगत एवं एम. रावण विश्वा सहित समस्त पदाधिकारी इस जनहित मांग के समर्थन में उपस्थित रहे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का स्पष्ट संदेश –
“अपने ही जिले में रहकर, अपने ही काम से जाने वालों पर टैक्स क्यों? यह अन्याय अब और नहीं सहेंगे!”
अब जिलेवासियों की निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं –
क्या आम जनता की इस मजबूत आवाज़ को प्रशासन सुनेगा?



