
बिलासपुर | सरकंडा:
बर्थडे की मस्ती अब यादगार बन गई – वो भी पुलिस थाने में! सरकंडा थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने सड़क को ही पार्टी स्पॉट बना डाला। मोटरसाइकिलों की लाइन लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया और केक काटने लगे। लेकिन ये ‘रोड ब्लॉक बर्थडे’ पुलिस को रास नहीं आया।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस फुर्ती से मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही भगदड़ मच गई, लेकिन चार युवकों की स्पीड बाइक से नहीं, पुलिस से मात खा गई। गिरफ्तार किए गए युवकों में इरफान अली, सतीश यादव, इब्राहिम डेविड और आकाश ठाकुर शामिल हैं – सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच है।
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में लिया और मौके से 15 मोटरसाइकिलें जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई शुरू की है।
थाना प्रभारी ने सख्त संदेश दिया:
“सार्वजनिक स्थानों पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सड़कें जश्न की नहीं, सफर की होती हैं।”
बिलासपुर के युवाओं के लिए सबक:
मस्ती अपनी जगह सही है, मगर नियमों की अनदेखी भारी पड़ सकती है। अगली बार केक काटो – मगर ट्रैफिक नहीं!



