
सक्ति // थाना नगरदा क्षेत्र में साइन बोर्ड चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी में प्रयुक्त वाहन और चोरी गया साइन बोर्ड भी बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रैनखोल निवासी संतराम गोंड ने थाना नगरदा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम रैनखोल से ग्राम दमऊधारा जाने वाले मार्ग पर राजा दहरा के पास लगाया गया साइन बोर्ड अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। साइन बोर्ड की अनुमानित कीमत लगभग ₹4000 बताई गई।
सूचना मिलने पर थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 35/25 धारा 305(ड.) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अति. पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से) के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में प्रयुक्त वाहन Ace Jip (क्रमांक CG 11 AF 4072) मानिकपुर चौक में खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को जब्त कर उसमें सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- अजय कुमार, पिता स्व. गोरेलाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी शक्ति, वार्ड क्रमांक 01।
- सुरेश कुमार, पिता रामदीन मैत्री, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम रैनखोल, थाना नगरदा।
कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकारते हुए चोरी किए गए साइन बोर्ड को पेश किया। पुलिस ने विधिवत वाहन और साइन बोर्ड को ज़ब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को 18 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
- उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत (थाना प्रभारी)
- सहा. उप निरीक्षक एस.के. राठौर
- प्रधान आरक्षक लालबहादुर चंद्रा
- आरक्षक सुभाष कटकवार एवं कृष्णकुमार
थाना नगरदा पुलिस की इस तत्परता ने न सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है।



