
थाना बाराद्वार, जिला सक्ती (छत्तीसगढ़)
अपराध क्रमांक: 136/25 | धारा: 103(1)BNS
🔹 हत्या के सिर्फ 8 घंटे के भीतर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
🔹 फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की मदद से हुआ मामले का चौंकाने वाला खुलासा
ग्राम डुमरपारा, थाना बाराद्वार में दिनांक 30 मई 2025 को रात लगभग 10:00 बजे एक महिला की हत्या की सूचना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका दुवासबाई केंवट की खून से सनी लाश गांव के खंडहरनुमा मकान में मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीरता से जांच शुरू की।
🔍 घटनाक्रम का विवरण:
प्रार्थी (पति) रामकुमार केंवट ने पुलिस को बताया कि वह सुबह एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने डोंगरीडीह गया था। लौटने पर पत्नी घर पर नहीं मिली। खोजबीन के दौरान पास ही स्थित युधिष्ठिर केंवट के पुराने मकान में उसकी पत्नी की लाश मिली, जिसके सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे।

💔 10 साल पुराने प्रेम संबंध का खौफनाक अंजाम:
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतका के अपने पड़ोसी रामुकमार केंवट उर्फ कर्रीहा (48 वर्ष) से पिछले 10 वर्षों से अवैध संबंध थे। पति के बाहर रहने की जानकारी होने पर आरोपी के पास पहुँची महिला ने 5000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर हुए झगड़े में दुवासबाई ने आरोपी को थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने लकड़ी की बल्ली से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को कंबल से ढंककर आरोपी मौके से फरार हो गया।
🔬 फोरेंसिक, डॉग स्क्वॉड और वैज्ञानिक जांच से खुला राज़:
- कोरबा से बुलाए गए डॉग स्क्वॉड “बाघा” ने महत्वपूर्ण सुराग दिए
- एफएसएल परीक्षण में आरोपी के कपड़ों पर मानव रक्त के धब्बे पाए गए
- हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की बल्ली भी आरोपी के मेमोरण्डम पर बरामद
- आरोपी द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश भी विफल रही
👮♀️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी:
हत्या के महज 8 घंटे के भीतर आरोपी रामुकमार केंवट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
🙌 प्रशासनिक मार्गदर्शन और टीम का सराहनीय योगदान:
पूरे मामले की बारीकी से निगरानी पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर द्वारा की गई।
इस कार्रवाई में प्रमुख योगदान रहा –
निरीक्षक लखनलाल पटेल, सउनि यशवंत राठौर, सउनि नजीर हुसैन, प्रआर राजेश पैकरा, अरुण कौशिक, आरक्षक योगेश राठौर, अजय बंजारे, किशोर सिदार, रामनिवास उरांव, दिलसाय सोनवानी, कंचन सिदार, गौतम सिदार, तकेश्वर कटकवार एवं महिला आरक्षक रेखा राठौर का।
🔴 थाना बाराद्वार पुलिस – प्रतिबद्ध, सतर्क और जनता की सेवा में तत्पर



