अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

जांजगीर-चांपा -हनी ट्रैप का खौफनाक खेल – युवक का अपहरण कर 17 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार

जांजगीर पुलिस की तेज कार्रवाई, महज 6 घंटे में युवक सकुशल बरामद

जांजगीर-चांपा। जिले में हनी ट्रैप के जरिए युवक का अपहरण कर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने सिर्फ 6 घंटे में कर दिया। आरोपियों ने युवक को सोशल मीडिया के जरिए फंसाकर बंधक बनाया और उसके मोबाइल से पिता को धमकी भरे कॉल कर फिरौती मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल छुड़ा लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

🔴 घटना का खुलासा

12 जून की शाम ग्राम बसंतपुर निवासी बुधराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा किशन कुमार साहू शाम को घूमने निकला था। रात 8 बजे बेटे के मोबाइल से उन्हें कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा कि किशन एक लड़की के साथ गलत हालत में पकड़ा गया है और उसे छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये लेकर पहरिया कोरबा रोड पर पहुंचे, वरना उसे मार डालेंगे। फोन पर किशन के चीखने-चिल्लाने और गालियों की आवाजें सुनाई दीं।

🔴 जांच में जुटी पुलिस टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी और साइबर टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम ने लोकेशन ट्रेस कर पहरिया क्षेत्र में खेतों के बीच बने एक मकान में दबिश दी और अपहृत किशन साहू को सकुशल बरामद कर लिया।

🔴 गिरफ्तार आरोपी

  1. अभय कुमार सूर्यवंशी (22 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 11, कुलीपोटा, थाना जांजगीर
  2. आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26 वर्ष), निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर चांपा, थाना चांपा

पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी ने व्हाट्सएप पर युवक से दोस्ती कर हनी ट्रैप में फंसाया और फिर अपहरण की योजना को अंजाम दिया गया।

🔴 जब्ती और कानूनी कार्रवाई

👉 एक मोटरसाइकिल और दो स्कूटी घटना में उपयोग हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
👉 आरोपियों के खिलाफ धारा 140(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
👉 एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

🟢 काबिल-ए-तारीफ पुलिस टीम

इस अभियान में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे और शहबाज अहमद का विशेष योगदान रहा।


📌 परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और युवक के सकुशल लौटने पर आभार जताया।
📌 यह घटना साइबर जाल और हनी ट्रैप के खतरों के प्रति भी चेतावनी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button