
जांजगीर-चांपा, 15 जून 2025 – जिले की चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी में लिप्त भाजपा मंडल महामंत्री गीता कुमार बनाफर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल-काले रंग की बुलेट से भारी मात्रा में अवैध देसी प्लेन शराब लेकर बिक्री हेतु निकल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने भोजपुर के पास नाकाबंदी की और बुलेट सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दोनों को दौड़ाकर पकड़ा गया।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम गीता कुमार बनाफर (भाजपा शिवनी मंडल महामंत्री) और दूसरा चंद्र कुमार सूर्यवंशी निवासी अफरीद बताया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 60 पाव देसी प्लेन शराब (कीमत ₹4800) बरामद हुई, वहीं तस्करी में प्रयुक्त बुलेट भी जब्त कर ली गई।
दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
चांपा पुलिस की यह कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है, खासकर तब जब आरोपित सत्ता दल से जुड़ा प्रभावशाली पदाधिकारी निकला।



