
📍 स्थान: डभरा, जिला सक्ती
📅 तारीख: 17 जून 2025
डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब एवं कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशों पर की गई, जिनके नेतृत्व में जिलेभर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा व नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख़्त अभियान चलाया जा रहा है।
👮 मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित रेड
दिनांक 17 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोंधर निवासी नन्द किशोर साहू अपने घर के पास भारी मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब और कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना की पुष्टि के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना डभरा की टीम ने त्वरित रेड कार्यवाही को अंजाम दिया।
🍶 ज़ब्ती विवरण
रेड के दौरान आरोपी नन्द किशोर साहू पिता सतराम साहू (उम्र 31 वर्ष, निवासी खोंधर, थाना डभरा) के पास से 23 पांव देशी प्लेन शराब एवं 5 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। कुल मिलाकर 9 लीटर 140 एम.एल. शराब की जब्ती की गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया।
👥 टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक एच.एन. ताम्रकार, आरक्षक लक्ष्मीकांत उरांव एवं मिरिश साहू की विशेष भूमिका रही।
📢 प्रशासन की चेतावनी
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



