
सक्ती। सक्ती पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड क्षेत्र में तलवार और चाकू लहराकर आमजन में भय फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने अवैध हथियारों को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर रील और वीडियो भी अपलोड किए थे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहा था।
घटना इस प्रकार
23 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराकर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। सूचना पर थाना सक्ती पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। बस स्टैण्ड में एक युवक तलवार और दो युवक चाकू लेकर घूमते हुए आमजन को भयभीत करते पाए गए।
पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान इस प्रकार हुई –
- नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ (22 वर्ष), निवासी नावापारा खुर्द, थाना सक्ती।
- वाजिद खान उर्फ राजू (21 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर 14 कंचनपुर, थाना सक्ती।
- अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू (25 वर्ष), निवासी नावापारा खुर्द, थाना सक्ती।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक नग लोहे की तलवार और दो नग चाकू बरामद किए। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर भी फैला रहे थे आतंक
जांच में पुलिस ने आरोपियों के इंस्टाग्राम अकाउंट की भी पड़ताल की। इसमें पाया गया कि तीनों युवक अवैध और लंबी तलवार-चाकू लेकर रील व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे, जिससे आम लोगों को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस की तत्परता
आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में सउनि रामकुमार, प्र.आर. संजीव शर्मा एवं आर. यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



