
सक्ती। जमीन हड़पने की नीयत से रिश्तेदारी में ही फर्जीवाड़ा करने वाले दो भाइयों को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला कसेरपारा वार्ड का है, जहां आरोपियों ने अपने ही चाचा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की।
थाना सक्ती से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कचराबाई देवांगन पति सोनसाय देवांगन निवासी वार्ड क्रमांक-05 सक्ती ने माननीय सीजेएम न्यायालय में परिवाद पेश किया था। न्यायालय के निर्देश पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201, 120 (बी) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
जांच के दौरान आरोपी द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन (62 वर्ष) एवं सीताराम देवांगन (50 वर्ष), पिता स्व. देवचरण देवांगन, निवासी कसेरपारा सक्ती का नाम सामने आया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उनके चाचा देवान देवांगन का निधन वर्ष 2000 में हो चुका था और उनका कोई वारिस नहीं था। इसी लालच में दोनों भाइयों ने योजना बनाकर चाचा का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया और वर्ष 2021 में उक्त जमीन को अपने नाम पर नामांतरण कराने एसडीएम कार्यालय में आवेदन दे दिया।
जब यह बात प्रार्थिया कचराबाई व उनके पुत्र राकेश देवांगन को पता चली, तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई और मामला अदालत तक पहुंचा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने सबूत छिपाने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल प्रति चार माह पहले नष्ट कर दी थी।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने दोनों भाइयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. उमेश साहू, संजीव शर्मा, आर. जोगेश राठौर, यादराम चंद्रा एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।



