
सक्ती/ जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक नई शुरुआत हुई है। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) ने सोमवार को जेठा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से एसपी सक्ती का पदभार ग्रहण किया।
कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती अंजलि गुप्ता, एसडीओपी चंद्रपुर श्री सुमित गुप्ता, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, निरीक्षक वाय.एन. शर्मा (स्टेनो) सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक ली और अपनी प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि—
“सामुदायिक एवं बेसिक पुलिसिंग को मज़बूत करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। थाना आने वाले हर फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।”
उन्होंने जुआ, सट्टा और अवैध शराब कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि गश्त, ग्राम गश्त और सायंकाल पैदल पेट्रोलिंग को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
थाना स्तर पर रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई और स्टाफ अनुशासन पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि—
“पुलिस बल का मनोबल ऊँचा रखना जरूरी है, ताकि सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना के साथ जनता की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।”
बैठक के उपरांत एसपी श्री ठाकुर ने कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से शिष्टाचार भेंट की।
इसके पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जिले की समस्याओं और समाधान के संबंध में खुलकर चर्चा की।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने विश्वास जताया कि सक्ती जिला पुलिस जनता के सहयोग से बेहतर, पारदर्शी और जवाबदेह पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
📍 — CG News24Express | सक्ती विशेष रिपोर्ट



