
सक्ति, 17 नवंबर 2025।
जिला सक्ती पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 27 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोपी की पहचान देवलाल सिदार पिता छोटकन सिदार, निवासी बाजार पारा सक्ती के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ निम्न मामले दर्ज थे—
- अपराध क्रमांक 125/1993 – धारा 324, 34 भादवि
- अपराध क्रमांक 118/1997 – धारा 294, 506, 451, 323, 324, 34 भादवि
जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने तथा नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी हरीश यादव (रापुसे) द्वारा दिए गए थे। निर्देशों के पालन में सक्ती थाना पुलिस लगातार गांव-गांव जनचौपाल, ग्राम विश्वास यात्रा और लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की तलाश में अभियान चला रही है।
इसी क्रम में माननीय JMFC न्यायालय सक्ती के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे देवलाल सिदार का पता लगाकर आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल के नेतृत्व में
सउनि एंथोनी एक्का,
आरक्षक पवन शुक्ला,
तथा थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सक्ति पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।



