
📅 सक्ती, 07 जून 2025 |
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने बैंक खातों के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले म्यूल अकाउंट गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल उर्फ “चीनू” और मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम चरौदा निवासी निखिल कर्ष हैं, जिन्होंने देशभर के साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराया था।
🔍 5.43 करोड़ का लेनदेन, 420 IPC के तहत केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, निखिल कर्ष के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक में 11 जनवरी से 30 जनवरी 2024 के बीच 5 करोड़ 43 लाख 62 हजार 525 रुपये का संदिग्ध लेनदेन पाया गया। थाना सक्ती में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
🌐 देशभर में फैले लिंक, 66 साइबर शिकायतें दर्ज
निखिल कर्ष के खातों से जुड़े लेनदेन की जांच में पता चला कि देशभर में पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में इसके खिलाफ 66 से अधिक साइबर अपराध शिकायतें दर्ज हैं।
📌 सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के खाते में 3.48 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन
सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू के खाते से 14 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक 3 करोड़ 48 लाख 73 हजार 171 रुपये का संदिग्ध ट्रांजैक्शन सामने आया है। इस पर भी IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
👮 सक्ती पुलिस की बड़ी कामयाबी, गिरोह का नेटवर्क उजागर
सक्ती पुलिस की इस कार्रवाई से एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी नेटवर्क का बड़ा हिस्सा सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज़ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, और साइबर टीम की मदद से जांच जारी है।



