
सक्ती, 06 अगस्त 2025:
सक्ती थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले चैनल गाटर चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 05 नग चैनल गाटर और एक मोटर सायकल बरामद की है। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹2,400/- आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- दुर्गेश बरेठ, पिता सुरज बरेठ (उम्र 21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, गायत्री मंदिर, सक्ती।
- शिवा सोनी, पिता श्रवण कुमार सोनी (उम्र 22 वर्ष), निवासी राजा पारा के आगे, वार्ड क्रमांक 16, सक्ती।
- पुष्पेन्द्र शर्मा, पिता दया किशन शर्मा (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 13, बैगापारा, सक्ती।
पूरा मामला:
प्रार्थी प्रमोद कुमार चौहान, निवासी सराईपाली (पोरथा), ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 35 नग चैनल गाटर (कुल कीमत ₹65,450/-) खरीदे थे, जिन्हें मुरली तम्बोली के निर्माणाधीन मकान की छत पर रखा गया था। 5 अगस्त को जब देखा गया तो सभी गाटर गायब थे। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक लोहे के गाटर को काटते देखे गए हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाटर चोरी कर एक घुमंतू कबाड़ी को बेच दिए और प्राप्त पैसे खर्च कर दिए।
पुलिस ने बरामदगी के दौरान:
- 05 नग लोहे के चैनल गाटर (कीमत ₹2400/-)
- घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल हीरो HF डिलक्स (CG11-BK-5060)
को जब्त कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उन्हें 6 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस सफलता में इन अधिकारियों की अहम भूमिका रही:
- निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी, सक्ती
- सउनि राजेश यादव
- प्रआर संजीव शर्मा
- आरक्षक महासिंह सिदार
- एवं थाना स्टाफ की पूरी टीम
सक्ती पुलिस की यह कार्रवाई न केवल तेजी से की गई जांच का परिणाम है, बल्कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने का भी प्रमाण है।



