
बिलासपुर। दमोह में फ़र्ज़ी डॉक्टर के इलाज से हुई सात मौतों के बाद अब बिलासपुर में भी इसी कथित डॉक्टर के इलाज से आठ मरीज़ों की मौत सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतकों में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल भी शामिल हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
राज्यभर में चलेगा फ़र्ज़ी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान
मंगलवार को बिलासपुर स्थित सिम्स की स्वशासी समिति की बैठक में पहुँचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राज्य में फ़र्ज़ी डॉक्टरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा:
“अगर किसी डॉक्टर की डिग्री पर संदेह है तो उसका नाम एक कागज़ पर लिखकर दें, हम तत्काल जाँच कराएँगे। बिना डिग्री इलाज करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा।”
अपोलो अस्पताल की भी होगी जाँच
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल की मौत और अपोलो अस्पताल में हुई अन्य मौतों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी।
सिम्स और कोनी अस्पताल होंगे अत्याधुनिक
स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स और कोनी स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को आधुनिक मशीनों और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं से लैस करने की बात कही। उन्होंने बताया कि:
- कोनी में सिम्स मेडिकल कॉलेज का नया भवन 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा
- सिम्स में कंसल्टेंट और पीआरओ की नियुक्ति की जाएगी
- अस्पतालों में स्टाफ़ की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
स्वास्थ्य मंत्री ने किए कई अस्पतालों के निरीक्षण
अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान मंत्री जायसवाल ने सेंदरी मानसिक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, कैंसर अस्पताल और दवा गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए:
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगी आईपीडी सेवा
- अस्पतालों में वाटर कूलर और एसी की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी
- उपकरणों की खरीदी और स्टाफ़ की भर्ती शीघ्र पूरी की जाएगी
मेंटल हॉस्पिटल में बढ़ेगी बेड क्षमता
सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि वहाँ 100 नए बेड जोड़े जा रहे हैं, जिससे कुल बेड की संख्या 300 हो जाएगी। उन्होंने महिला–पुरुष वार्ड, नर्सिंग स्टेशन और पुनर्वास वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत भी की।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाएँ
कोनी स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 200 करोड़ रुपये की लागत से बना 240 बेड का अस्पताल है। इसमें 70 आईसीयू बेड, 8 मॉड्यूलर ओटी और विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएँ संचालित हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही यहाँ आईपीडी सेवा भी शुरू होगी।



