अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

सक्ती पुलिस की शानदार कार्यवाही: 2.87 लाख के जेवरात चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, बड़ी कामयाबी

सक्ती, : जिला सक्ती पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से कुल ₹2,87,700 मूल्य के आभूषण, मोबाइल फोन और चोरी में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत सायबर सेल सक्ती और संबंधित थाना प्रभारियों की टीमों द्वारा सतत निगरानी एवं गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुधनाथ मिरी पिता पुषराम मिरी (उम्र 30 वर्ष), निवासी बड़े पाडरमुड़ा, थाना मालखरौदा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने डभरा थाना के ग्राम कोमो, किरारी, टुण्ड्री, बाराद्वार थाना के कड़ारी, और जैजैपुर थाना के दतौद एवं कोटेतरा गांवों में सूने मकानों में चोरी करना स्वीकार किया।

जब्त सामान में शामिल हैं:

  • चांदी के आभूषण: पायल, पचहर, छल्ला, बिछिया, बाजूबंद
  • सोने के आभूषण: हार, कान के झुमके, ईयर रिंग, फुल्ली, नाग की नथनी, अंगूठी
  • एक सैमसंग मोबाइल फोन
  • चोरी में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG13 AQ 4047)
  • लोहे की संबल

आरोपी के खिलाफ विधिवत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

इस पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), डभरा की एसडीओपी श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.), सक्ती के एसडीओपी श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व प्राप्त हुआ।

कार्यवाही को सफल बनाने में सायबर सेल प्रभारी अमित सिंह, थाना डभरा के थाना प्रभारी कमल किशोर महतो, सहायक उप निरीक्षक एच.एन. ताम्रकार, शंकर साहू, सउनि यशवंत राठौर (थाना बाराद्वार), प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर (थाना जैजैपुर) सहित संबंधित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

जिला सक्ती पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है एवं अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button