अपराधछत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

रायगढ़ से बड़ी खबर : बाबा गुरु घासीदास जी के अपमान मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सह आरोपी अब तक फरार — समाज में गहरा आक्रोश

रायगढ़/ चक्रधर नगर —
बाबा गुरु घासीदास जी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने और समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय राजपूत (जाति/धर्म सिंधी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधर नगर, जिला रायगढ़ में अपराध क्रमांक 0483/2025 दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, विजय राजपूत ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बाबा गुरु घासीदास जी का अपमान किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद सतनामी समाज सहित छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में भारी आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इसे धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और सामुदायिक वैमनस्य फैलाने की साजिश बताया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) की धारा 3(2)(V) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हालांकि, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने की इस साजिश में वीडियो बनाने और उसे वायरल करने में मदद करने वाले सह आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि सह आरोपी भी इस अपराध में बराबर का सहभागी है और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

इस घटना के बाद जिलेभर में सामाजिक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन का स्वरूप और व्यापक होगा।

✍️ CG News 24 Express
#Raigarh #

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button