छत्तीसगढ़ताजातरीनराज्य

सक्ती- नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने संभाली कमान, निरीक्षण में दिए सख्त निर्देश

रक्षित केंद्र व थाना बराद्वार का किया आकस्मिक निरीक्षण – अनुशासन, फरियादियों के सम्मान और अपराधियों पर सख्ती को दी प्राथमिकता

सक्ती। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी सक्रिय कार्यशैली का परिचय देते हुए आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को रक्षित केंद्र सक्ती और थाना बराद्वार का आकस्मिक निरीक्षण किया।

रक्षित केंद्र पहुँचने पर पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचयात्मक वार्ता की तथा ड्यूटी के प्रति सजगता, अनुशासन और समयपालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन के सभी शाखाओं, संसाधनों एवं वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी जारी किए।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर श्री ठाकुर ने सभी शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की और अपने कार्य की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि—

“फरियादियों के कार्य जैसे चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट व गुजारिश आदि का त्वरित और पारदर्शी निपटारा किया जाए, ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।”

बैठक के उपरांत उन्होंने प्रत्येक शाखा भवन का निरीक्षण कर रिकॉर्ड एवं कार्यालय व्यवस्था का जायजा लिया।

थाना बराद्वार का औचक निरीक्षण – अपराध और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस

निरीक्षण क्रम में थाना बराद्वार पहुँचकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी एवं सभी पुलिसकर्मियों से संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि—

  • थाना में आने वाले हर फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।
  • क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।
  • रात्रि गश्त और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • हर शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग और भ्रमण जारी रहे ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर के इस सक्रिय निरीक्षण से पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है तथा जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button