
जैजैपुर। सक्ती जिले के विकासखण्ड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा में जनहित को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की जा रही है। ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक श्रीमती सुनीता रमेश साहू अपने पहले “सरपंच जनदर्शन कार्यक्रम” का शुभारंभ आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे, गुड़ी चौक कोटेतरा स्थित बीच बस्ती में करेंगी।
इस जनदर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे सुनकर उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है। सरपंच सुनीता साहू ने बताया कि कई बार ग्रामीण अपनी समस्याएं उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुँचा पाते हैं, जिससे वे अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। जानकारी के अभाव और मध्यस्थों के झांसे में आने से आम नागरिक अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा बैठते हैं।

गांव में भ्रमण के दौरान मिली इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरपंच सुनीता रमेश साहू ने हर नागरिक को जागरूक करने और सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से इस “सरपंच जनदर्शन” की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी सीधे सरपंच से मिलकर अपनी समस्या, सुझाव या मांगें रख सकेगा।
सरपंच श्रीमती साहू ने कहा कि –
“जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों व अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाएगा।”
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंचगण, सचिव, संबंधित विभागों के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे। सरपंच ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत करें, ताकि उनका शीघ्र निराकरण हो सके।



