
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती लूजिना खान द्वारा इंस्टाग्राम पर किए गए एक विवादित पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यह पोस्ट भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर था, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे।
लूजिना ने अपनी पोस्ट में सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लिखा कि “वाहवाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया”, और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उन सैनिकों को हीरो नहीं मानतीं। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तेजी से विरोध का कारण बन गई।
पोस्ट वायरल होते ही बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और युवती को देशविरोधी बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठनों ने इसे भारतीय सेना का अपमान बताते हुए व्यापक जनाक्रोश जताया।
विवाद बढ़ने के बाद, लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट कर माफ़ी मांगी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावना आहत करना नहीं था और उन्होंने अपनी बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया बताया।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शहर में शांति बनाए रखने की अपील प्रशासन द्वारा की गई है।



