
📍सक्ती/डभरा | 09 जुलाई 2025
🖋️ विशेष रिपोर्ट
जिले में अपराधियों पर सख्ती के लिए जानी जा रही सक्ती पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता का परिचय देते हुए 24 घंटे के भीतर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना डभरा अंतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी तीरथ बाई बैरागी ने 08 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके देवर कार्तिक दास बैरागी पर गांव के ही तेजेश्वर दास बैरागी ने ज़मीन के पुराने विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया। तेजेश्वर ने लोहे की टांगी से सिर और हाथ पर हमला कर कार्तिक को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डभरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डभरा चंद्रपुर श्रीमती अंजलि गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी तेजेश्वर दास बैरागी को महज 24 घंटे के भीतर ग्राम फरसवानी से गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी भी बरामद कर ली गई।
आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
🔹 पुलिस टीम में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:
उप निरीक्षक सी. पी. कंवर, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र, हेमंत राठौड़, आरक्षक लक्ष्मीकांत उरांव एवं एकेश्वर चंद्रा।
👉 जनता से अपील:
सक्ती जिला पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी बिना हिचक पुलिस को दें। पुलिस हर स्थिति में त्वरित और कठोर कार्रवाई करने के लिए तत्पर है।



