
्🚨 गौ तस्करी का गढ़ ढहा – मुख्य सरगना गिरफ्तार, 12.50 लाख की संपत्ति बरामद 🚨
सक्ति (छ.ग.)। थाना सक्ती पुलिस ने गौवंश तस्करी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए कुख्यात तस्कर हीरालाल यादव उर्फ गदा (35 वर्ष) निवासी नवापारा खुर्द को धर दबोचा। आरोपी के पास से 12 लाख की पिकअप, 40 हजार की बिना नंबर मोटरसाइकिल और 10 हजार का एंड्रॉइड मोबाइल समेत कुल 12.50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त हुई।
📌 कैसे हुआ खुलासा
गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मयंक सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि नवापारा खुर्द स्थित राइस मिल के पीछे रात के अंधेरे में गाय व बैलों को जबरन पिकअप में ठूंसा जा रहा है। मौके पर पहुंचे गौ रक्षक समिति के सदस्य और ग्रामीणों ने देखा कि हीरालाल अपने साथियों के साथ मिलकर 09 गौवंश भर रहा था। रोकने पर आरोपी ने “हम बुचड़खाने ले जा रहे हैं, जो करना है कर लो” जैसी धमकी दी और फरार हो गया।
देखरेख के दौरान एक गाय की मौत हो गई।
📌 पुलिस की तगड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश, एएसपी श्री हरिश यादव और एसडीओपी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और यह भी कबूला कि वह पहले भी चोरी और मारपीट जैसे अपराधों में लिप्त रहा है।
📌 टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, स.उ.नि. संतोष पाण्डेय, प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. गोपाल साहू, अलेक्सीयुस मिंज और बृजमोहन नेताम की अहम भूमिका रही।
फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।



